एटा में अनुबंधित रोडवेज बस पुल से नीचे गिरी, एक की मौत एक दर्जन से अधिक यात्री घायल
ये हादसा एक मोटरसाइकिल को बचाने के कारण हुआ है। घायलों को 108 एम्बुलेंस से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
एटा : यूपी के जनपद एटा में एक दर्दनाक हादसा हुआ। यहां एटा शहर में जी.टी. रोड पर कासगंज डिपो की एक अनुबंधित रोडवेज बस पुल से नीचे गिर गई है। ये हादसा एक मोटरसाइकिल को बचाने के कारण हुआ है। घायलों को 108 एम्बुलेंस से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के मुताबिक, कासगंज डिपो की बस कासगंज से आगरा जा रही थी जिसमें लगभग 35 से 40 यात्री सवार थे। एक सवारी की मौके पर हुई मौत हो गई है। वहीं, एक दर्जन से अधिक यात्री हुए घायल हुए हैं।
रिपोर्ट : प्रशांत भारद्वाज