धार्मिक स्थल से लाउड स्पीकर उतारने गई पुलिस पर पथराव, दो महिला सहित तीन पुलिस कर्मी घायल

हिंदू युवा वाहिनी के मीडिया प्रभारी सहित तीन को गिरफ्तार कर भेजा जेल..

Update: 2017-05-27 11:44 GMT
मुरादाबाद : कुंदरकी नगर में एक धार्मिक स्थल से बिना अनुमति लगे लाउडीस्पीकर उतारने गई पुलिस पर पथराव होने से दो महिला सहित तीन पुलिस कर्मी घायल हो गए हैं। घायल पुलिस कर्मीयों का उपचार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर कराया गया है। पुलिस ने मौके से धार्मिक स्थल पर लगे अवैध रूप से पांच लाउडीस्पीकर को अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस ने प्रबंध महिला और उसकी बेटी, पुत्र एंव हिंदू युवा वाहिनी के मीडिया प्रभारी सहित तीन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। तीन लोगों के खिलाफ नामजद व पांच अज्ञात लौगो के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गयी है।


नगर पुलिस चौकी इंचार्ज अनुज तौमर आगामी त्यौहार रमजान शुरू होने से शांति व्यवस्था की दृष्टि से नगर में गश्त कर रहे थे कि नगर के वैष्णों मंदिर पर अवैध रूप से चरों तरफ लाउडीस्पीकर लगाकर अपने धर्म का प्रचार करते हुए दूसरे घर्म की भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले शब्दों का प्रयोग कर रहे थे। मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाते हुए धार्मिक स्थल पर लगे लाउडीस्पीकरों की अनुमति दिखाने को कहा गया तो वह लोग अनुमति नही दिखा पाऐ।

धार्मिक स्थल से लाउडीस्पीकर उतारने को कहा गया तो उत्तेजित होकर लाउडीस्पीकर नही उतारेंगे और अगर किसी ने उतारने का प्रयास किया तो खून खराबा हो जाएगा।नगर पुलिस चौकी इंचार्ज ने मामले को भापते हुए थाना प्रभारी राघश्याम को सूचना दी तब सूचना पाकर थाना प्रभारी भारी मैनाठेर, बिलारी थाना पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। लोगों को समझाबुझाकर लाउडस्पीकर उतारने का प्रयास किया तो हमलावरों ने पुलिस बल पर पथराव कर दिया। 

युवा वाहिनी के मीडिया प्रभारी समेत पांच को जेल?
जिससे आरक्षी ललित कुमार, पूजा राठी, रीना घायल हो गई। सूचना पाकर सीओ महेश कुमार मौके पर पहुंच गए और पुलिस ने जमीन पर लाठीयां भांज कर भीड को मौके से हटाकर स्थिति को संभाला और घार्मिक स्थल पर अवैघ रूप से लगे पांच लाउडीस्पीकरों को हटाकर अपने कब्जे में ले लिए और मौके पर मंदिर कमेटी की प्रबंघक अनुराघा शर्मा उसकी बेटी अनुप्रिया शर्मा, बेटा एंव युवा वाहिनी के मीडिया प्रभारी अनुज औतार शर्मा को हिरासत में ले लिया।

हिरासत में लेने पर हिरासत में लिए गए तीनों ने और उनके परिचित्त लोगों ने पुलिस बल को लूट व बलत्कार आदि झूठे मुकदमों में फंसाने की घमकी भी दी। पुलिस हिरासत में लिए गए मंदिर कमेटी के प्रबंघक और उसकी बेटी और बेटी को हिरासत में लेकर थाने ले आई और तीनो के खिलाफ नामजद व पांच लोगों के खिलाफ धारा 147/148/353/332/336/153a/323 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर अदालत में पेश किया वंहा से उन्हें जेल भेज दिया गया। लाउडीस्पीकर उतारने और महिलाओं को हिरासत में लेने से नगर में तनाव की स्थिति पैदा हो गई । 
 
पुरानी है कहानी?
मोहल्ला सादात पश्चिमी में दो धार्मिक स्थलों पर लाउडीस्पीकर का मामला होने से दो पक्ष के लौगो में तनाव की स्थिति बनी रहती है। नगर के मोहल्ला सादात पश्चिमी स्थित दो समुदाय के लोगों के धार्मिक स्थल पचास पचास मीटर की पर बने हुए हैं तथा दोनों धार्मिक स्थलों पर लाउडीस्पीकर लगाने को तनातनी बनी रहती है। लाउडीस्पकीर की तनातनी को लेकर दोनो पक्षो के खिलाफ पुलिस ने 26 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था । जिससे दोनो पक्षों में और तनाव बढ गया था ।

 मुकदमा दर्ज होने के विरोघ में एक पक्ष ने रामलीला मंचन बंद कर दिया और पुलिस से मुकदमा वापस लेने की मांग की थी । पुलिस ने दोनो पक्षो के बीच लाउडीस्पीकर लगाने के मामले में 9 सितंबर को समझौता करा दिया था समझौते में वर्ष 2011 की स्थिति के अनुसार दोनो पक्षो ने मंदिर पर एक लाउडीस्पीकर और मस्जिद पर पांच लाउडीस्पीकर लगने तथा बिना शासन की अनुमति के कोई भी निर्माण कार्य नही करेगा तथा नमाज के वक्त दूसरा पक्ष लाउडीस्पीकर की अवाज बंद करने पर सहमति हो गई थी ।
रिपोर्ट : सागर रस्तोगी 

Similar News