पीलीभीत : टाइगर के हमले से बाल-बाल बचा किसान, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

Update: 2017-04-12 08:08 GMT
पीलीभीत टाइगर रिजर्व से निकले टाइगर ने खेत पर गेहूं की बालियां बीन रहे किसान को पकड़कर अपना निवाला बनाने का प्रयास किया। गनीमत रही किसान के शोर मचाने पर अन्य लोगों के आने पर टाइटर टाइगर रिजर्व की ओर चला गया लेकिन जव तक किसाने गंभीर रूप से घायल हो चुका था। आनन-फानन में घायल किसान को उपचार के लिये जिला अस्पताल में भर्ती कराया है जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

थाना न्यूरिया क्षेत्र के गांव माला कालोनी निवासी 50 वर्षीय सुनील मण्डल आज अपने खेत पर गेहूं की बालिया बीन रहा था। कि इसी दौरान टाइगर रिजर्व से निकले टाइगर ने अपना निवाला बनाने का प्रयास करते हुये किसाने का दबोच लिया और घसीट कर टाइगर रिजर्व की ओर ले जाने लगा। लेकिन किसान ने बहादुरी दिखाते हुये टाईगर के साथ पूरी जोर आज़माइश की। जव तक शोर शरावा सुनकर अन्य लोगों भी बहां पहुंच गये। 

काफी प्रयास के बाद टाइगर किसान को छोड़कर टाइगर रिजर्व में चला गया। आनन-फानन मेें घायल किसान सुनील मण्डल को उपचार के लिये जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

वहीं, घायल किसान के परिजन का कहना है कि सूचना के काफी समय के बाद भी टाइगर रिजर्व का कोई भी कर्मचारी वहां नही पहुंचा और न ही उन्होंने जिला अस्पताल पहुंच कर घायल किसान को देखने की ज़हमत उठाई। फिलहाल घायल किसान को जिला अस्पताल में उपचार किया जा रहा है और उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। वही लगातार जानवरों के हमलों की घटनाओं से ग्रामीणों में खासा रोष व्याप्त है।
रिपोर्ट : फैसल मलिक
Tags:    

Similar News