एटा : जैथरा पुलिस ने किया ऑटो-लिफ्टर गैंग का भंडाफोड़, 17 बाईक व 3 शातिर चोर गिरफ्तार

चोरी की 17 बाईक तथा अवैध असलहा-कारतूस सहित 3 शातिर वाहन चोर गिरफ्तार

Update: 2017-06-07 08:19 GMT
एटा : उत्तरप्रदेश के जनपद एटा के थाना जैथरा पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर पुलिस मुठभेड़ के बाद चोरी की 17 मोटर साईकिल तथा अवैध असलहा कारतूस सहित 3 अंतरजनपदीय शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की।

  घटनाक्रमानुसार थानाध्यक्ष जैथरा सुधीर कुमार सिंह, एसएसआई रनवीर सिंह थाना जैथरा पुलिस बल के साथ थाना क्षेत्र में संदिग्ध वाहन तथा वाॅछित अभियुक्तों की चैकिंग कर रहे थे तभी मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि ग्राम बनियाढ़ारा के जंगलों में कुछ लोग चोरी की मोटर साइकिलों को अन्य जनपद में बेचने की फिराक में लेकर खड़े हैं और किसी बडे़ वाहन का इंतजार कर रहे हैं। अगर जल्दी की जाये तो पकड़े जा सकते हैं।

 प्राप्त विश्वस्त सूचना पर थानाध्यक्ष जैथरा मय हमराही पुलिस बल के मुखबिर द्वारा बताये स्थान पर पहुॅचे तो पुलिस को देखकर अभियुक्तों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस टीम द्वारा खुद का बचाव करते हुए अभियुक्तों की घेराबन्दी कर मौके से 3 अभियुक्तों को चोरी की 17 मोटर साइकिलों सहित समय करीब 03.00 बजे प्रातः गिरफ्तार कर लिया तथा 4-5 अन्य अभियुक्त झाड़ियों का सहारा लेकर भागने में सफल रहे। 

गिरफ्तार अभियुक्तों की तलाशी  तथा मौके से अवैध असलहा-कारतूस बरामद किये गये। सख्ती से पूछे जाने पर गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि ये मोटर साइकिलें उन्होनें एटा तथा आसपास के जिलों से चोरी की हैं, जिनके नम्बर प्लेट तथा इंजन नम्बर बदलने का काम बबलू मिस्त्री निवासी अंगरैया थाना अलीगंज करता है तथा वाहन बेचने का काम व बड़ा वाहन हमारा साथी विनोद कम्पिल से मंगा रहा था, उसी वाहन में सारी मोटर साइकिलें भरकर आज हम इन्हें बेचने की फिराक में थे।

पुलिस मुठभेड़ के बाद चोरी की 17 मोटर साईकिल बरामद


 अभियुक्तों का नाम व पता -

1- जयवीर उर्फ पप्पू पुत्र मेघनाथ निवासी नगला डाड़ी थाना जैथरा एटा (गिरफ्तार)
2- विपिन यादव पुत्र मुकेश निवासी नगला मंगली थाना जैथरा, एटा। (गिरफ्तार)
3- देवसिंह शाक्य पुत्र धनपाल निवासी नुनैरा थाना कम्पिल, फर्रुखाबाद। (गिरफ्तार)
4- विनोद उर्फ मुन्नालाल पुत्र रामनिवास यादव निवासी खजुसा थाना कम्पिल, फर्रुखाबाद (फरार)
5- पंकज यादव पुत्र नामालूम निवासी टपुआ थाना अलीगंज एटा। (फरार)
6- राजीव उर्फ राजेश पुत्र सुरेन्द्र सिंह निवासी लालगढ़ी थाना जैथरा एटा। (फरार)
रिपोर्ट : प्रशांत भारद्वाज

Similar News