पीएम-सीएम के फरमान पर भारी नगर निगम के अधिकारी
हूटर बजारकर दिखा रहे अपना रसूख
आशुतोष त्रिपाठी
Image Title
वाराणसी। पीएम मोदी के वीआईपी परम्परा समाप्त करने के बाद यूपी के सीएम योगी ने अपने सभी मंत्रियों और अधिकारीयों को सख्त निर्देश दिए हैं कि आज से यूपी में लाल और नीली बत्ती लगी गाड़ियां नजर नहीं आनी चाहिए।लेकिन बनारस नगर निगम के अधिकारी बत्ती की जगह हूटर बजारकर अपना रसूख दिखा रहे है साथ ही धड़ल्ले से पीएम-सीएम के निर्देश और कानून पर भारी पड़ रहे है।
इससे यह साफ जाहिर होता है कि जो अधिकारी अपने आपको जनता का सेवक होने का ढिंढोरा पीटते हैं वह अपने पद और पावर का दुरुपयोग किस प्रकार करते हैं, उसका यह वीआईपी कल्चर ही एक उदाहरण है।
भले ही पीएम मोदी और सीएम योगी गाडिय़ों से बत्ती तो हटवा दी हो लेकिन उनका स्थान अब हूटरों ने लग रखा है। इस वीआईपी कल्चर का लबादा ओड़े जहां नगर निगम के अधिकारी अपनी गाडिय़ों पर बत्ती की बजाए हूटर लगाकर अपने वीआईपी होने का अहसास तो करा ही रहे हैं तो वहीं इस हूटर संस्कृति को बढ़ावा दे कर एक नई परम्परा शुरू कर रहे है।