पीएम मोदी ने केदारनाथ मंदिर में किए दर्शन, भगवान शिव का किया रुद्राभिषेक

Update: 2017-05-03 05:03 GMT
नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तराखंड के दौरे पर हैं। बुधवार सुबह दिल्ली से चलकर पीएम मोदी देहरादून के जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे और वहां से हेलीकॉप्टर से सुबह 8.30 बजे केदारनाथ धाम पहुंचे। थोड़ी देर विश्राम कर वह मंदिर पहुंचे जहां करीब एक घंटे तक वह बाबा केदारनाथ की पूजा अर्चना की। आज ही केदारनाथ मंदिर के कपाट खुले हैं और बाबा के दर्शन करने वाले मोदी पहले शख्स हैं। केदारनाथ मंदिर में पीएम मोदी ने रुद्राभिषेक किया। प्रधानमंत्री बनने के बाद मोदी पहली बार केदारनाथ मंदिर पहुंचे हैं।

इस दौरान वह करीब 30 मिनट तक मंदिर के गर्भगृह में रहे। पूजा के बाद पीएम मोदी श्रद्धालुओं के बीच गए। उन्‍होंने हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन स्‍वीकार किया। प्रोटोकाल तोड़कर पीएम मोदी श्रद्धालुओं की कतार में जाकर अभिवादन किया। वहीं, केदारनाथ मंदिर के रावल भीमाशंकर लिंग ने पीएम मोदी को केदारनाथ मंदिर की प्रतिकृति भेंट की।  इसके बाद उन्‍होंने मंदिर की परिक्रमा की।

नरेंद्र मोदी देश के तीसरे प्रधानमंत्री हैं जो इस पद पर रहते हुए केदारनाथ पहुंचे हैं। इससे पहले इंदिरा गांधी और वीपी सिंह पीएम के तौर पर यहां आ चुके हैं।


Tags:    

Similar News