भाजपा सांसद को बशीरहाट जाने से पुलिस ने रोका तो बोला- रोकोगे तो मारे जाओगे, तुम्हे पता नहीं हम कौन हैं
दंगा प्रभावित इलाके बशीरहाट में राजनेताओं का आना जाना भी शुरू हो गया है। हालांकि प्रशासन ने हालात को देखते हुए बशीरहाट में नेताओं के प्रवेश पर बैन लगा दिया है।
पश्चिम बंगाल: दंगा प्रभावित इलाके बशीरहाट में राजनेताओं का आना जाना भी शुरू हो गया है। हालांकि प्रशासन ने हालात को देखते हुए बशीरहाट में नेताओं के प्रवेश पर बैन लगा दिया है। वही शनिवार को BJP सांसद मीनाक्षी लेखी, ओम माथुर, सत्यपाल सिंह बशीरहाट के लिए रवाना हुए।
#WATCH: Argument between BJP delegation and police after the delegation was stopped from entering #Basirhat, West Bengal. pic.twitter.com/PuyzlroSkz
— ANI (@ANI_news) July 8, 2017
हालांकि पुलिस ने इलाके में घुसने से पहले ही इनका काफिले को रोक दिया। तीनों भाजपा सांसदों को हिरासत में लिया गया और कोलकाता एयरपोर्ट पुलिस स्टेशन ले जाया गया। बशीरहाट जाने से रोकने पर सांसदों और पुलिस के बीच काफी बहस भी हुई।
भाजपा सांसद ओम माथुर ने पुलिस अधिकारी से कहा, "आपने किस आधार पर गाड़ी रोकी। हम सांसद हैं पता है ना। Privilege motion (विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव पारित होना) आ गया तो मर जाओगे।" पुलिस अधिकारी ने कहा, "मैं आपसे रिक्वेस्ट कर रहा हूं। आप आगे नहीं जाएंगे। दिक्कत हो सकती है।"