मुंबई: इस्लामिक प्रचारक जाकिर नाईक की होने वाली प्रेस कॉन्फ्रेंस तकनीकी वजह से रुक गई है। जाकिर नाईक सऊदी अरब में हैं और वहीं से मीडिया से बात करने वाले थे।
आज सूबह नाईक की प्रेस कॉन्फ्रेंस मुंबई में शुरू हुई। लेकिन जब जाकिर नाईक की बारी आई तो तकनीकी कारणों से उनकी पीसी बंद गई, क्योंकि जाकिर नाईक को सऊदी अरब से स्काइप के जरिए बात करनी थी, लेकिन तकनीकी कारणों से ऐसा नहीं हो सका।
इस बीच वहां मौजूद उनके लिए काम करने वालों ने मीडिया को एक छोटा वीडियो भी दिखाया जिसमें नाईक ने खुद के बारे में जानकारी दी है। इससे पहले नाईक की प्रेस कॉन्फ्रेंस तीन बार रद्द हो चुकी है और यह चौथा मौका है। नाईक गुरवार को कान्फ्रेंस करने वाले थे लेकिन जो स्थान उन्होंने संवाददाता सम्मेलन के लिए बुक कराया था, बुधवार देर रात उसकी बुकिंग रद्द कर दी गई।
सवाल है कि क्या मुंबई पुलिस नहीं चाहती कि डॉक्टर जाकिर नाईक मीडिया से बात करें? सूत्रों ने आरोप लगाया था कि होटल वाले पुलिस के दबाव में ऐसा कर रहे हैं। यह अलग बात है कि बाद में वे पुलिस वाली बात से पीछे हट गए।