रेलवे प्लेटफार्म और ट्रेन के बीच फंसी जिंदगी, वीडियो देख थम जाएंगीं सांसें!

इस सीन को जिसने भी देखा उसकी सांसे रुक गई...?

Update: 2017-06-02 16:21 GMT
गुजरात के दाहोद रेलवे स्टेशन में गत रेलवे स्टाफ और पुलिस अधिकारियों की सांसें उस समय अटक गई जब एक यात्री ट्रेन-प्लैटफॉर्म के बीच फंस गया। यह देखते ही पोर्टर कृष्णनंदन ने हिम्मत दिखाते हुए यात्री को बाहर खींच लिया जिससे उसकी जान बच गई। इस सीन को जिसने भी देखा उसकी सांसे रुक गई। 

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया जिसमें आप देख सकते हैं कि प्लैटफॉर्म नम्बर 3 दो मिनट तक गाड़ी रुकती है। उसी समय हाथ में दो बैग लेकर एक युवक जनरल कोच में चढऩे लगा। पहले तो उसने अपने बैग कोच मे रख दिए, उसके बाद जब वह ट्रेन में चढऩे लगा, तभी उसका पांव फिसल गया। वह चलती ट्रेन और प्लैटफॉर्म के बीच फंस गया। घटना को देखते हुए तुंरत गार्ड ने ट्रेन रोक दी। इस बीच यह दृश्य जब वहां पोर्टर ने हिम्मत दिखाते हुए तुंरत देखा आगे बढ़कर यात्री को बाहर खींच लिया। पोर्टर को इस बहादुरी की हर कोई तारीफ कर रहा है। 

आप भी देखें, VIDEO
Full View

Similar News