ओडिशा में अब तक का सबसे बड़ा चालान कटने की खबर सामने आई है. मिली जानकारी के मुतबिक नागालैंड के ट्रक मालिक का 6,53,100 रू का चालान ओडिशा में कटा है. बताया जा रहा है कि ट्रक मालिक ने जुलाई 2014 से सितंबर 2019 तक का टैक्स नहीं भरा था. साथ ही वाहन का परमिट भी उसके पास नहीं था.