सीएम नवीन पटनायक ने किया पुरी सांसद पिनाकी मिश्र को बीजद संसदीय दल को नेता नियुक्त
ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने बीजापुर विधानसभा सीट से इस्तीफा दे दिया है और हिंजिली विधानसभा सीट बरकरार रखी है. उन्होंने राज्य विधान सभा के चुनावों में दो सीटों- बीजापुर और हिंजिली से चुनाव लड़ा था. दोनों जगहों से विजयी हुए थे. अब उन्होंने हिंजली सीट अपने पास रखी है.
सीएम नवीन पटनायक ने पुरी से बीजद सांसद पिनाकी मिश्रा को बीजू जनता दल के संसदीय दल का नेता नियुक्त किया है तो वहीँ कंधमाल के सांसद डॉ अच्युता सामंता को मुख्य सचेतक और केंद्रपाड़ा के सांसद अनुभव मोहंती को उप मुख्य सचेतक नियुक्त किया है.
वहीं सांसद पिनाकी मिश्रा ने कहा कि मेरी पार्टी के प्रति गहरी कृतज्ञता और माननीय मुख्यमंत्री नवीन पटनायक को लोक सभा संसदीय दल के नेता के रूप में मुझ पर विश्वास करने के लिए मैं उनका आभार प्रकट करता हूँ और धन्यवाद देता हूँ जो उन्होंने मुझे सी काबिल समझा. ओडिशा के लाभ के लिए पूर्ण उपाय में विश्वास को चुकाने के लिए हर संभव प्रयास करूंगा. हम सभी एक एकजुट टीम के रूप में काम करेंगे ताकि ओडिशा का विकास यूँ ही नवीन पटनायक के नेत्रत्व में बढ़ता रहे.
Deeply grateful to the party and Hon'ble Chief Minister @Naveen_Odisha for having reposed faith in me as the Lok Sabha parliamentary party leader. I shall make every earnest endeavour to repay the faith in full measure for #Odisha's benefit.We shall all work as a cohesive team.🙏🏻
— Pinaki Misra, Puri MP (@OfPinaki) June 2, 2019