पंजाब चुनाव से ठीक पहले अभिनेता सोनू सूद की बहन मालविका सूद कांग्रेस में हुईं शामिल

ये खबर ऐसे समय में सामने आई है जब पंजाब विधानसभा चुनाव में काफी कम वक्त बचा है.

Update: 2022-01-10 12:48 GMT

अभिनेता सानू सूद की बहन मालविका सूद कांग्रेस में शामिल हो गई हैं. पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी और और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू की मौजूदगी में उन्होंने कांग्रेस की सदस्यता हासिल की है. इस मौके पर सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा, "यह सौभाग्य की बात है कि इतने अच्छे परिवार का एक व्यक्ति हमारी पार्टी में आ रहा है." वहीं नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा, "सोनू सूद अपनी मानवता और दयालुता के लिए पूरी दुनिया में जाने जाते हैं और आज उस परिवार का एक सदस्य हमसे जुड़ रहा है. वह पढ़ी-लिखी महिला हैं."

ये खबर ऐसे समय में सामने आई है जब पंजाब विधानसभा चुनाव में काफी कम वक्त बचा है. चुनाव आयोग (Election Commission) की तरफ से जारी चुनाव कार्यक्रम के तहत पंजाब की 117 व‍िधानसभा सीटों के लि‍ए 14 फरवरी मतदान किया जाएगा. ऐसे में माना जा रहा है कि मालविका सूद के कांग्रेस में शामिल होने से पंजाब में पार्टी को मजबूती मिलेगी.

इससे पहले सोमवार को ही नवजोत सिंह सिद्धू ने मोगा में अभिनेता सोनू सूद और उनकी बहन मालव‍िका सूद सचर (Malvika Sood Sachar) से उनके घर पर जाकर मुलाकात की थी. कांग्रेस सोनू सूद की बहन मालव‍िका सूद सचर को व‍िधानसभा चुनाव में मोगा व‍िधानसभा सीटें से अपना उम्‍मीदवार बना सकती हैं.

जानकारी के मुताब‍िक इस बात को लेकर सहमत‍ि बन गई है. इसके बाद ही मालव‍िका कांग्रेस में शामिल हुई हैं. पिछले महीने सोनू सूद ने चंडीगढ़ के पास एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी, जिसमें उन्होंने बहन मालविका के चुनाव लड़ने का एलान किया था. हालांकि उस दौरान उन्होंने पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी से भी मुलाकात की थी. जिसके बाद पंजाब में सियासी हलचल तेज हो गई थी और उनके कांग्रेस में जाने की अटलें लगाई जाने लगी थीं. हालांक‍ि एक सप्‍ताह पूर्व सोनू सूद ने कहा था क‍ि उनके पास कई दलों से ऑफर आ रहे हैं. लेक‍िन वह जल्‍द ही क‍िसी का चयन कर लेंगे. मालूम हो क‍ि मालव‍िका सोनू सूद की छोटी बहन है. 38 वर्षीय मालव‍िका मोगा में ही एक कोच‍िंंग सेंटर संचाल‍ित करती हैं.

Tags:    

Similar News