अब नवजोत सिंह सिद्धू को तीन दिन से अमृतसर में तलाश रही है बिहार पुलिस!

Update: 2020-06-20 13:54 GMT

कटिहार: बिहार के कटिहार की पुलिस पंजाब के अमृतसर में पूर्व क्रिकेटर और कांग्रेस के नेता नवजोत सिंह सिद्धू को तीन दिनों से ढूंढ रही है. नवजोत सिंह सिद्धू पर चुनावी आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए "हेट स्पीच" का प्रयोग करते हुए लोगों की भावनाएं भड़काने का प्रयास करने का आरोप है. 

पंजाब सरकार के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू बारसोई थाना कांड संख्या 93/19 के आरोपी हैं. कटिहार के आरक्षी अधीक्षक विकास कुमार ने कहा कि बारसोई थाना में 16 अप्रैल 2019 को कांग्रेस प्रत्याशी तारिक अनवर के पक्ष में प्रचार के दौरान नवजोत सिंह सिद्धू ने चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन किया था. उन्होंने "हेट स्पीच" का प्रयोग करते हुए लोगों की भावनाएं भड़काने का प्रयास किया था.

मजिस्ट्रेट के आवेदन पर बारसोई थाना में कांड 93/19 का यह मामला दर्ज है. इसी आरोप पर बारसोई थाना के जांच अधिकारी जनार्दन राम और जावेद आलम को अमृतसर भेजा गया है. वहां तीन दिनों से पुलिस के अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं. बताया जा रहा है इस दौरान नवजोत सिंह सिद्धू फरार हैं. फिलहाल कटिहार में "फरार हैं गुरु" की चर्चा हर जुबान पर है.


Tags:    

Similar News