अमृतसर के राजसांसी गांव के निरंकारी भवन में विस्फोट, 3 मारे गए, कई घायल हो गए
अमृतसर के राजसांसी गांव के निरंकारी भवन में विस्फोट, 3 मारे गए, कई घायल हो गए
पंजाब के अमृतसर में राजासांसी गाँव के निरंकारी भवन में ब्लास्ट की खबर आई है. जिसमें तीन की मौत और कई लोंगों के घायल होने की खबर है. सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पुलिस को घटना की बारीकी से देखने के दिए निर्देश.
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रसाशनिक अधिकारी मौके पर पहुंच चुके है. मामले की तहकीकात की जा रही है. फ़िलहाल विस्फोट के कारणों का पता नहीं चल सका है.अमृतसर के नजदीक अजनाला कस्बे में निरंकारी समागम के दौरान विस्फोट की सूचना मिली है. बताया जा रहा है कि इसमें तीन लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हैं.
चश्मदीदों के मुताबिक बाइक सवार दो लड़कों को समागम में विस्फोटक फेंक कर भागते हुए देखा गया है. फिलहाल पंजाब पुलिस मौके पर पहुंच गई है. अभी विस्फोट के कारणों का पता नहीं चल सका है. हालांकि किसी आतंकी वारदात से भी इनकार नहीं किया जा सकता है. पिछले कुछ दिनों से पंजाब में संदिग्धों की मौजूदगी की खबरें मिली हैं. वहीं पुलिस ने भी राज्य में हाई अलर्ट घोषित किया था.