नई दिल्ली: पूर्व क्रिकेटर और कांग्रेसके नेता पंजाब सरकार के वरिष्ठ मंत्री नवजोत सिद्धू ने सीमा पर जाकर बीएसएफ के जवानों के साथ होली मनाई. इस मौके पर सिद्धू ने कहा कि हमारे देश के जवान त्यौहार पर परिवार से दूर रहते है. ऐसे में हम सभी देश वासियों की जिम्मेदारी है कि हम लोग सीमा पर जाकर इनके हौसलाअफजाई करें और इनके साथ त्यौहार मनाएं. ताकि इनको भी अकेलापन महसूस न हो.
सिद्धू ने बॉर्डर पर मौजूद जवानों को सलाम किया और उनके लिए सिंगर दलजीत दोसांझ के गाने पर डांस भी किया. वहीं जवानों ने सिद्धू को अच्छी तरह रंगों से रंग दिया. बता दें कि नवजोत सिंह सिद्धू इस समय पंजाब के स्थानीय निकाय और पर्यटन मंत्री हैं. कांग्रेस में आने से पहले सिद्धू लंबे समय तक बीजेपी के साथ थे.
बता दें कि सिद्धू देश की राजनीत में बेबाक टिप्पणी करने के नाम पर भी जाने जाते है. पहले बीजेपी में रहकर हमेशा कटाक्ष करते थे तो अब कांग्रेस को भी बख्सते नहीं है.