अमृतसर में बड़ा ट्रेन हादसा : रावण दहन देख रहे लोगों पर चढ़ी ट्रेन, 50 लोगों की मौत की आशंका
पंजाब सरकार ने मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये मुआवजे का ऐलान किया है.
अमृतसर : पंजाब के अमृतसर में बड़ी रेल दुर्घटना की खबर आ रही हैं. अमृतसर के चौड़ा बाजार में लोगों के ऊपर ट्रेन चढ़ गई. जिसमें 50 लोगों की मौत की आशंका जताई जा रही है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो लोग रावण दहन का आयोजन देखने के लिए रेलवे ट्रैक पर खड़े थे. इस दौरान पठानकोट से अमृतसर जा रही ट्रेन उनपर चढ़ गई. मौके पर राहत और बचाव दल मौजूद हैं. मरने वालों का आंकड़ा बढ़ सकता है. मरने वालों में बच्चे भी शामिल हैं.
#WATCH The moment when the DMU train 74943 stuck people watching Dussehra celebrations in Choura Bazar near #Amritsar (Source:Mobile footage-Unverified) pic.twitter.com/cmX0Tq2pFE
— ANI (@ANI) October 19, 2018
पुलिस के मुताबिक ट्रेन हादसे में 50 से ज्यादा लोगों मौत की आशंका जताई जा रही है.घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है, इसके साथ ही इलाके को खाली कराया जा रहा है.
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा, 'अमृतसर में हुए इस हादसे के बारे में जानकर स्तब्ध हूं. सभी सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में मदद मुहैया कराने का निर्देश दे दिया है. जिला प्रशासन को युद्धस्तर पर राहत एवं बचाव कार्य चलाने को कहा है.' बता दें कि इस हादसे के बाद कैप्टन अमरिंदर ने अपना इजरायल दौरा रद्द कर दिया है. मुख्यमंत्री शनिवार को अमृतसर पहुंचेंगे. पंजाब सरकार ने मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये मुआवजे का ऐलान किया है.
#Punjab: Police says, "There are more than 50 casualties. We are evacuating people, injured taken to the hospital", on accident in which several are feared dead in Choura Bazar near Amritsar pic.twitter.com/ITMeckyIN4
— ANI (@ANI) October 19, 2018
एक चश्मदीद के मुताबिक ट्रैक पर चढ़कर लोग रावण दहन देख रहे थे, तभी तेज रफ्तार में ट्रेन वहां से गुजरी.
#Punjab: An eyewitness says, a train travelling at a fast speed ran over several people during Dussehra celebrations, in Choura Bazar near Amritsar pic.twitter.com/JziMF03JyS
— ANI (@ANI) October 19, 2018