कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने देश के सरकार को इस सवाल के साथ ही कटघरे में खड़ा करा दिया. मैं पूछना चाहता हूं कि 1999 कंधार की घटना में शामिल लोगों को किसने रिहा किया? इसकी जिम्मेदारी किसकी है? हमारी लड़ाई उनके खिलाफ है. सैनिक क्यों मरना चाहिए? कोई स्थायी समाधान क्यों नहीं हो सकता है?
कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि आज भी मैं अपने रुख पर कायम हूं. आतंकवाद बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. जो लोग जिम्मेदार हैं, उन्हें कठोर दंड दिया जाना चाहिए कि यह आने वाली पीढ़ियों के लिए एक विरोध का काम करता है.
बता दें की नवजोत सिंह सिद्धू को लेकर देश में काफी विरोध के स्वर उभर आये है. यहाँ तक उन्हें कपिल शर्मा के शो से भी सोनी टीवी ने बाहर का रास्ता दिखा दिया है. देश वासी उनके ब्यान से हैरान है.