पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कोरोना को लेकर एक बड़ी घोषणा कर दी है. उन्होने कोरोना की तीसरी की बेब को देखते हुए सबसे पहले अपना निर्णय लिया है. हालांकि इस निर्णय को कई लोग बेकार का भी मानते है.
मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने सभी कस्बों और शहरों में रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक रात के कर्फ्यू का आदेश दे दिया. जबकि 1 दिसंबर से सभी होटल, रेस्तरां और विवाह स्थल रात 9:30 बजे बंद हो जायेंगे. 15 दिसंबर को होने वाली मीटिंग में इस की समीक्षा की जाएगी उसके बाद आगे का निर्णय लिया जायेगा.
वहीं सीएम कैप्टन ने कहा कि जो इन नियमों की अनदेखी और उल्लघन करेगा उसके खिलाफ कोरोना महामारी एक्ट के अधीन एक हजार रूपये के जुर्माना वसूला जाएगा और फिर भी नहीं मानता है तो जुर्माना डबल होगा.