पंजाब: फरीदकोट में छात्रों के प्रदर्शन के दौरान चली गोली से डीएसपी की मौत

पंजाबी यूनिवर्सिटी के जैतों स्थित कैंपस में छात्रों के प्रदर्शन के दौरान चली गोली से डीएसपी बलजिंदर सिंह संधू की मौत हो गयी है। वहीं, गोली का छर्रा एक अन्य...

Update: 2018-01-29 09:40 GMT

फरीदकोट : पंजाबी यूनिवर्सिटी के जैतों स्थित कैंपस में छात्रों के प्रदर्शन के दौरान चली गोली से डीएसपी बलजिंदर सिंह संधू की मौत हो गयी है। वहीं, गोली का छर्रा एक अन्य पुलिस कर्मी पर भी लगा, जिससे वह घायल हो गया।

दरअसल, कुछ दिन पहले फरीदकोट के जैतों में स्थानीय पुलिस ने बस स्टैंड से एक लड़का और लड़की को हिरासत में लिया था। इसके बाद उन्हें थाने ले जाया गया, जहां उनके साथ मारपीट की गई। इनकी हिरासत को गलत बताते हुए कुछ स्टूडेंट्स और स्थानीय लोग फरीदकोट के जैतों में थाने के सामने प्रदर्शन कर रहे थे।

इससे गुस्साए छात्रों ने मामले की शिकायत पुलिस उच्चाधिकारियों को दी थी और एसएचओ पर कार्रवाई की मांग की थी। लेकिन, अभी तक एसएचओ पर कार्रवाई नहीं हुई थी। जिसके बाद डीएसपी बलजिंदर सिंह संधू छात्रों को समझाने मौके पर पहुंचे थे।

खबर के अनुसार, वह छात्रों को समझा ही रहे थे कि इस दौरान गुस्से में डीएसपी बलजिंदर सिंह संधू ने अपनी सर्विस रिवाल्वर निकाली और खुद को गोली मार दी। गोली लगने से डीएसपी की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं गोली का छर्रा लगने से एक अन्य पुलिस कर्मी की हालत नाजुक बनी हुइ है।



Similar News