पत्रकार के भाई के हत्या के आरोपी को गिरफ्तार न करने पर अड़ी पुलिस के विरुद्ध पत्रकारों का रोष धरना जारी

Update: 2018-06-26 13:16 GMT

 एच एम त्रिखा ब्यूरो चीफ पंजाब

फिरोजपुर: पत्रकारों ने पुलिस के एसएस पी प्रीतम सिंह के खिलाफ आज जम कर नारे बाजी की चूँकि हत्या के दोष में पत्रकार बॉबी खुराना के भाई के हत्या के आरोपी लोगो को वर्दीधारी गिरफ्तार न करने पर अड़े हैं जब की पत्रकारों का कहना की पुलिस आरोपी लोगो की मदद कर रही क्यूंकि उन्हेंअभी तक पकड़ा नहीं गया पुलिस ने मामला तो दर्ज किया लेकिन आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं .
पी एस पी सी एल में कार्यरत लाइनमैन गिरधारी लाल ने आज से दो माह पहले अपने पत्रकार भाई को सूचना दी थी की उसे चंद लोगो ने कोई जहरीली चीज ड्रिंक में मिला कर दी है नाम भी बताये थे जिस पर गिरधारी लाल को अस्पताल में भर्ती करवाया गया लुधियाना अस्पताल में पीड़ित के भाई की मौत हो गई पुलिस ने धारा 302 , 120 बी के तहत पांच लोगो के विरुद्ध मामला दर्ज किया.

लेकिन बाद में पुलिस ने धारा भी बदल डाली न ही आरोपियों को गरिफ्तार किया जिस पर मिडिया के तमाम पत्रकार पुलिस अफसरों से मिले लेकिन पुलिस तानाशाह बन गई जिस पर अब पत्रकारों ने धरने पर्दर्शन सरहदी इलाके में शरू कर दिए है आज 100 के करीब पत्रकारों ने एस एस पी का पुतला भी फूंका व दफ्तर के बाहर पुलिस कारगुजारियों के कच्चे चिठे भी खोले

Tags:    

Similar News