मिलावट खोर व नकली माल बेच रहे व्यापारियों को नहीं बखसूँगा - ढिल्लो
शहर के ईजीडे पर सैम्पलिंग विभाग का छापा
फिरोजपुर एच एम त्रिखा ब्यूरो चीफ पंजाब
घटिया दर्जे का व नकली माल बना बना कर सप्लाई कर रहे व बेच कर आम उपभोक्ताओं की जिंदगियों की सेहत के साथ खिलवाड़ करने व जेब भरने पर उतारू छोटे बड़े मिलावट खोर व्यापारियों को चेतावनी दे रहा हूँ कि वो लोगो की सेहत के साथ खिलवाड़ करने से बाज आ जाये.
वर्ना कानून के मुताबिक ऐसे मिलावट खोरों के विरुद्ध विभाग अपनी करवाई करेगा. आज मनजिंदर सिंह ढिल्लों इंस्पेक्टर फ़ूड एन्ड सेफ्टी ने स्पेशल कवरेज के ब्यूरो चीफ पंजाब के साथ बातचीत करते हुए कही.
उन्होंने एच एम त्रिखा को बताया की मोके पर शहर के सबसे बड़े डिपॉर्टमेंटल स्टोर ईजीडे के आज सैम्पल भरे है. जिसमे राजमाह, गजक, स्वांग के लडू, बेसन के लडू , बेसन ,शहद आदि चीजे शामिल है. इन सैम्पलों को सील करके हम लेबोरटरी टैस्ट के लिए भेज रहे है. याद रहे की ढिल्लों ने जिले भर में सैम्पलिंग भरने का काम तेज कर दिया है जिस को देखते मिलावट खोर व्यापारियों में हड़कंप सा मच गया.
ढिल्लो ने तमाम दुकानदारों को चेतावनी दी की वो खाद्य पदार्थ बेच रहे तमाम व्यापारी फ़ूड एंड सेफ्टी एक्ट के तहत अपना लाइसेंस विभाग से ले व अपनी दुकानों पर डिस्प्ले करे नहीं तो विभाग करवाई करेगा.