इनकम टैक्स विभाग ने नवजोत सिंह सिद्धू के दो बैंक खाते किए सीज
नवजोत सिंह सिद्धू पर 52 लाख रुपये का टैक्स बकाया है?
नई दिल्ली : पंजाब सरकार में मंत्री और पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू के दो खातों को इनकम टैक्स विभाग ने सीज कर दिए हैं। समाचार एजेंसी एएनआई ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि उनपर 52 लाख रुपये का टैक्स बकाया है।
आरोप है कि सिद्धू ने कई चीजों में पूरा टैक्स अदा नहीं किया है। इसमें 2014-15 के रिटर्न में सिद्धू ने जो खर्चे दिखाए हैं उनके बिल पेश नहीं किए थे। रिटर्न में सिद्धू ने कपड़ों पर 28 लाख, यात्रा पर 38 लाख से ज्यादा, फ्यूल पर करीब 18 लाख, स्टाफ की सैलरी पर 47 लाख से ज्यादा का खर्च दिखाया है।
हालांकि, सिद्धू ने इन आरोपों को नकार दिया है। उनका कहना है कि मेरा इनकम टैक्स पूरी तरह से सही है, पिछले 10 साल से कुछ भी गलती नहीं की है। आयकर विभाग ने सिद्धू को कहा कि या तो वो बिल पेश करें या फिर टैक्स अदा करें। इसे लेकर विभाग की तरफ से सिद्धू को 3 नोटिस भी जारी किए गए। इसके बाद 14 फरवरी को विभाग ने सिद्धू के दो खाते सीज़ कर दिए हैं।