पंजाब में वाल्मीक समुदाय के एक व्यक्ति को लगी गोली, समुदाय के लोग राम सिया के लवकुश सीरियल को लेकर कर रहे थे धरना प्रदर्शन
पंजाब: कलर्स चैनल पर चल रहे कार्यक्रम राम सिया के लव कुश के विरोध में भगवान वाल्मीकि समाज द्वारा दी गई बंद की काल रद्द कर दी गई थी पर डीसी जालंधर के साथ सभी वाल्मीकि कमैटीयों की एक बैठक के बाद दौबारा कर दी गई है। वाल्मीकि समाज की सभी संस्थाओं ने एकजुट हो कर शनिवार 7 सितंबर 2019 को पंजाब बंद करने का फैसला पुर्ववत ही रखा, इस लिए आज पंजाब बंद रहा। इस धरना प्रदर्शन में एक आदमी की गोली लगने से घायल होने की खबर मिली।
इस बात की जानकारी मिलते ही सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने रामसिया के लवकुश पर रोक लगाने के लिए सभी मंडलायुक्त और जिलाधिकारियों को निर्देश जारी किये है। पहले से प्रस्तावित धरना प्रदर्शन के दौरान शनिवार को वाल्मीक समाज के एक व्यक्ति को गोली भी लगी है।
बता दें कि इस बारे में जानकारी देते हुए भारतीय वाल्मीकि आदि धर्म समाज (भावाधस) के चैयरमैन सुभाष सोंधी ने शुक्रवार को कहा था कि पहले यह बंद की कॉल वापिस ली गई थी पर यह बंद के आदेश हमारे वाल्मीकि तीर्थ से जारी हुए थे और क्योंकि कलर्स चैनल को अभी भी पूरी तरह से बंद नहीं किया गया है इस लिए 7 सितंबर को पूरा पंजाब शांतिपूर्वक बंद होगा। लेकिन इस दौरान एक व्यक्ति के घायल होने की खबर मिली है।