लुधियाना में RSS कार्यकर्ता की सरेआम गोली मारकर हत्या

आरएसएस कार्यकर्ता रविंदर गोसाईं को हॉस्पिटल में डॉक्टरो ने मृत घोषित बताया

Update: 2017-10-17 04:55 GMT

लुधियाना में आरएसएस के कार्यकर्ता को गोली मारकर हत्या की गई है. राष्ट्र स्वयं सेवक संघ के कार्यकर्ता  60 वर्षीय रविंदर गोसाईं को मंगलवार सुबह हमलावरों ने गोली  मरकर  हत्या कर दी.

 सूत्रों के मुताबिक रविंदर गोसाईं आरएसएस की शाखा में शामिल होने के बाद घर जा रहे थे. रविंदर गोसाईं जब घर के पास पहुंचे तो बाइक सवार हमलावरो ने गोलियां चलानी शुरू कर दी. इसके बाद उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया जहां डॉक्टरो ने उन्हें मृत  बताया. 

वारदात की सुचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर पुरे मामले की छानबीन कर रही है. हालांकि अभी हमलावरों के बारे में कुछ पता नहीं चल सका है.इस हत्या के बाद इलाके में दशहत का माहौल बना हुआ है. घटना के बाद भारी संख्या में लोग घटनास्थल पर जुट गए है.


Tags:    

Similar News