केजरीवाल 'अजीब व्यक्ति', बिना सोचे-समझे कुछ भी बोलते हैं - कैप्टन अमरिंदर सिंह
दिल्ली में एयर पॉल्यूशन की स्थिति बदतर होने के बीच इस मुद्दे पर पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आमने-सामने आ गए हैं, इस मसले पर...
पंजाब : दिल्ली में एयर पॉल्यूशन की स्थिति बदतर होने के बीच इस मुद्दे पर पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आमने-सामने आ गए हैं। दोनों नेताओं के बीच जुबानी जंग जारी है। इस मसले पर कैप्टन अमरिंदर सिंह ने केजरीवाल पर तंज कसते हुए उन्हें 'अजीब व्यक्ति' करार दिया है।
गुरुवार को कैप्टन अमरिंद सिंह ने केजरीवाल पर तंज कसते हुए कहा- 'पॉल्यूशन को रोकने के लिए केजरीवाल ने कुछ भी नहीं किया। यह बहुत बड़ा मुद्दा है। पॉल्यूशन बढ़ने में सभी राज्यों का योगदान है। केजरीवाल बहुत ही अजीब व्यक्ति हैं। वह स्थिति बिना कुछ सोचे समझे कुछ भी बोल देते हैं।'
कैप्टन अमरिंदर सिंह का यह बयान केजरीवाल द्वारा पराली को जलाए जाने के वजाए जमा करने की सलाह दिए जाने पर आया है। उन्होंने कहा कि पंजाब में दो करोड़ धान टन धान की पराली है, तो क्या मैं किसानों को इसे जमा करने के लिए कह दूं।
दरअसल बीते दिनों दिल्ली में हवा की बेहद खराब गुणवत्ता और धुंध के गंभीर स्तर के मद्देनजर अरविन्द केजरीवाल ने पंजाब और हरियाणा के किसानों द्वारा पराली जलाए जाने के मसले को हल करने के लिए कैप्टन अमरिंदर सिंह और मनोहरलाल खट्टर से मिलने का समय मांगा था, लेकिन दोनों ने केजरीवाल से मिलने के लिए मना कर दिया था।
बता दें हर साल इस अवधि के दौरान पराली जलाने से इस क्षेत्र में धुंध की स्थिति बदतर हो जाती है। प्रदूषण की स्थिति को देखते हुए शहर के प्राथमिक स्कूलों को बुधवार को बंद कर दिया गया। वहीं आप सरकार ने राजधानी में छाई धुंध और पॉल्यूशन को देखते हुए 5 दिन के लिए (13 से 17 नवंबर) ऑड-ईवन स्कीम लागू करने का फैसला किया है।