पंजाबी गायक सिद्धू और 5 पुलिसकर्मियों पर एफआईआर, एक DSP हुआ सस्पेंड
पंजाबी पॉप गायक सिद्धू मूसूवाला और पांच पुलिसकर्मियों पर त्वरित कार्रवाई करते हुए बरनाला पुलिस ने आपराधिक मामला दर्ज कर लिया.
कोरोना लॉकडाउन के बीच फायरिंग रेंज में जाकर राइफल के साथ शूटिंग करना उस समय भारी पड़ गया जब इसी शूटिंग का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद विवादित पंजाबी पॉप गायक सिद्धू मूसूवाला और पांच पुलिसकर्मियों पर त्वरित कार्रवाई करते हुए बरनाला पुलिस ने आपराधिक मामला दर्ज कर लिया.
पंजाब के डीजीपी दिनकर गुप्ता के निर्देश के बाद पंजाबी पॉप गायक सिद्धू मूसूवाला और 5 अन्य पुलिसकर्मियों पर यह कार्रवाई हुई है. डीजीपी दिनकर गुप्ता ने इसी मामले में दलजीत सिंह विर्क (डीएसपी मुख्यालय, संगरूर) को भी तत्काल निलंबित करने का आदेश भी दिया. दलजीत पर ड्यूटी के दौरान लापरवाही बरतने का आरोप है.
वीडियो के वायरल होने के बाद डीजीपी दिनकर गुप्ता ने संगरूर के एसएसपी को पूरे मामले की जांच करने का निर्देश दिया जिसमें यह बात सामने आ रही है कि डीएसपी दलजीत सिंह विर्क ने कोरोना की वजह से पूरे राज्य में लगे कर्फ्यू के बावजूद बादबर गांव की शूटिंग रेंज में शूटिंग करने की अनुमति दे दी थी.
विभागीय जांच में यह बात सामने आई कि डीएसपी दलजीत इस पूरे प्रकरण में दोषी हैं. उनके साथ-साथ अन्य दोषियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया.
आरोपी गायक सिद्धू के खिलाफ आईपीसी की धारा 188 के अंतर्गत क्रिमिनल केस और आपदा प्रबंधन अधिनियम के सेक्शन 51 के तहत मामला (एफआईआर नंबर 57/4 मई, 2020) दर्ज किया गया है. यह केस बरनाला जिले के एक पुलिस स्टेशन में दर्ज किया गया है.
पुलिस ने बताया कि डीएसपी के निलंबन के अलावा मामले के दोषी 5 पुलिसकर्मियों में से एक सब इंस्पेक्टर, 2 हेड कांस्टेबल और 2 कांस्टेबल पर भी केस दर्ज किया गया है. सभी पुलिसकर्मी संगरूर जिले में तैनात थे और अभी जांच जारी है.