सनी देओल ने गुरदासपुर लोकसभा से भरा नामांकन, भाई बॉबी देओल भी रहे साथ
सनी देओल ने अपना नामांकन दाखिल करने से पहले अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में मत्था टेका।
गुरदासपुर : पंजाब की गुरदासपुर लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार सनी देओल ने सोमवार को अपना नामांकन दाखिल किया। हाल ही में भाजपा में शामिल होने वाले बॉलीवुड एक्टर सनी देओल ने अपना नामांकन दाखिल करने से पहले अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में मत्था टेका। इस दौरान सनी अलग अंदाज में दिखे। उन्होंने नीली पगड़ी एवं नीली कमीज पहन रखी थी। उनके साथ उनके भाई बॉबी देओल भी थे। उन्होंने दुर्गियाना मंदिर में भी पूजा-अर्चना की।
नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद पिता धर्मेंद्र ने उनके समर्थन में ट्वीट किया, 'हम..हम आपका सहयोग मांगते हैं। हमारा साथ दो, जीत ये आपकी होगी। मेरे पंजाब के भाई बहनों की होगी। भारत मां के एक खूबसूरत अंग गुरदासपुर की होगी।'
सनी देओल 23 अप्रैल को बीजेपी में शामिल हुए थे। इसी दिन इन्हें गुरदासपुर से उम्मीदवार घोषित कर दिया गया। गुरुदासपुर से बॉलीवुड अभिनेता विनोद खन्ना चार बार सांसद निर्वाचित हुए थे। कैंसर की बीमारी के कारण अप्रैल 2017 में उनका निधन हो गया। वह उस समय सांसद थे।