राजस्थान में आंधी तूफ़ान का कहर, 20 की मौत 100 से ज्यादा घायल
राजस्थान के भरतपुर, ढोलपुर, अलवर और झुंझुनू जिले में तेज हवाओं और तूफानों के चलते 20 लोग मारे गए और 100 से ज्यादा घायल हो गए।
राजस्थान के भरतपुर, ढोलपुर, अलवर और झुंझुनू जिले में तेज हवाओं और तूफानों के चलते 20 लोग मारे गए और 100 से ज्यादा घायल हो गए। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक भरतपुर में 10 की मौत, धोलपुर में 6 की मौत, 3 अलवर में और 1 झुंझुनू में मृत्यु हो गई।
कल आई भीषण आंधी तूफ़ान ने राजस्थान में तबाही का मंजर मचा दिया। इस तबाही में अब तक 20 लोंगों की जान जा चुकी है, और 100 से ज्यादा घायल होने की सूचना है। जबकि सबसे ज्यादा जनहानि राजस्थान के भरतपुर जिले में हुई है जहाँ अब तक मिली जानकारी के मुताबिक़ 10 लोंगों की मौत हो चुकी है जबकि कई घायल है। सभी घायलों का नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में इलाज हो रहा है।
यह जनहानि के केंद्र बिंदु भरतपुर , धोलपुर , अलवर और झुझुनू जिले रहे है। इस आंधी तूफ़ान में देश के अन्य हिस्सों में भी जनहानि की खबर आ रही है। यूपी के सहारनपुर जिले में भी एक युवक की मौत हो गई है जबकि एक गम्भीर रूप से घायल है।