किसान मुद्दे पर बीजेपी के सहयोगी हनुमान बेनीवाल ने दी अमित शाह को चेतावनी, नहीं माने तो छोड़ देंगे
देश में किसान आंदोलन अब उग्र आंदोलन का रूप लेता नजर आ रहा है. जहां एनडीए के सबसे पुराने साथी ने उनका साथ छोड़ दिया तो अब राजस्थान में साथी हनुमान बेनीवाल के शुर भी आज बदले नजर आ रहे है.
हनुमान बेनिवाल ने कहा है कि अमित शाह जी,देश मे चल रहे किसान आंदोलन की भावना को देखते हुए हाल ही में कृषि से सम्बंधित लाये गए 3 बिलों को तत्काल वापिस लिया जाए व स्वामीनाथन आयोग की सम्पूर्ण सिफारिशों को लागू करें व किसानों को दिल्ली में त्वरित वार्ता के लिए उनकी मंशा के अनुरूप उचित स्थान दिया जाए.
उन्होने कहा कि अगर केंद्र सरकार ने किसान विरोधी तीनों बिल वापस नहीं लिए तो आगे समर्थन देने पर विचार करेंगे. अगर नहीं लिया तो वे एनडीए छोड़ देंगे.बोले ये तीन विधेयक किसान विरोधी हैं.