केंद्रीय राज्यमंत्री एवं नागौर से सांसद सी आर चौधरी ने अपने गृह जनपद में मतदान किया. अपने गृह क्षेत्र मेड़ता के गांव धाँधलास के मतदान केंद्र पर मतदान किया. उन्होंने मतदान को बताया लोकतंत्र का शशक्त आधार, प्रदेशवासियों से की अधिक से अधिक मतदान करने की अपील भी की.
राजस्थान की नागौर संसदीय क्षेत्र के सांसद और केंद्रीय राज्यमंत्री मंत्री सीआर चौधरी ने अपना वोट डाला @crchaudharymos #Vote4BJP #RajasthanElections2018 pic.twitter.com/PZOZ2VPtpy
— Special Coverage News (@SpecialCoverage) December 7, 2018