जेतू गांव में हुई घटना। भीनमाल के जेतू गांव में हुए दुखद हादसें में मासूम के लिए गिलहरी काल बनी। गिलहरी पोल विद्युत पोल पर इंसुलेटर व तार के सम्पर्क में आ गई, जिससे गिलहरी की भी मौत हो गई। साथ ही तार टूट कर गिरने से तीन मासूम भी करंट की चपेट में आ गए।
जिससे एक मासूम की मौत हो गई। जबकि दो मासूम जीवन के लिए संघर्ष कर रहे है। हादसें के बाद गिलहरी भी पोल के पास मृत मिली। घटना के चलते दर्जनभर ढाणियों में घरों के चुल्हें भी नहीं जले। डीएसपी शंकरलाल, जेतु सरपंच हीराराम चौधरी व पुलिस अधिकारियों ने भी परिजनों को सांत्वना दी।
ममता कुमारी (13) पुत्री जोइताराम, भाणेज निम्बावास निवासी प्रकाश (10) पुत्र जीवाराम व अरविन्द (6) पुत्र जीवाराम चौधरी तीनों की करंट की चपेट में आने से गंभीर रूप से झुलस गए। अरविन्द को राजकीय चिकित्सालय में चिकित्सकों ने मृत घोषित किया।