Live Updates Blackbuck Case: जोधपुर पहुंचे सलमान खान, जेल जाएंगे या होंगे बरी, फैसला बस कुछ ही देर में

सलमान खान के मामले में फैसला बस कुछ ही देर में

Update: 2018-04-05 03:28 GMT

काला हिरन शिकार के मामले में जोधपुर कोर्ट अभिनेता सलमान खान, सैफ अली खान, सोनाली बेंद्रे, तब्बू, नीलिमा कोठारी पर आज अपना फैसला सुनाएगी. मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट देव कुमार खत्री ने 1998 में हुई इस घटना के संबंध में 28 मार्च को मुकदमे की सुनवाई पूरी करते हुए फैसला बाद में सुनाने की घोषणा की थी. गौरतलब है कि फैसला सुनाए जाने के समय सभी आरोपी कलाकार सलमान खान, सैफ अली खान, तब्बू, सोनाली बेंद्रे और नीलम अदालत में मौजूद होंगे.


मुंबई हवाई अड्डे से चार्टर्ड विमान से रवाना हुए 52 वर्षीय सलमान खान जोधपुर पहुंच चुके हैं. सलमान खान की दोनों बहन अलविरा अग्निहोत्री और अर्पिता खान शर्मा उनके साथ जोधपुर में हैं.


इस मामले में कोर्ट सुनवाई पूरी कर चूका है केवल फैसला सुनाया जाना बाकी है. इससे पहले भी जोधपुर कोर्ट इस तरह के मामले में पहले भी सलमान खान को सजा सुनाई जा चुकी है. उसे हाईकोर्ट के द्वारा बरी किया जा चूका है. 

Tags:    

Similar News