हनुमान जी के ये 12 चमत्कारी नाम कराएंगे सभी सुखों की प्राप्ति और दिलाएंगे सभी समस्याओं से मुक्ति
हनुमानजी के वह 12 चमत्कारिक नाम जिनका स्मरण सुबह, दोपहर, शाम 11-11 बार करना है....
हनुमान अंजनी सूत् र्वायु पुत्रो महाबलः।
रामेष्टः फाल्गुनसखा पिङ्गाक्षोऽमित विक्रमः॥
उदधिक्रमणश्चैव सीता शोकविनाशनः।
लक्ष्मणप्राणदाता च दशग्रीवस्य दर्पहा॥
एवं द्वादश नामानि कपीन्द्रस्य महात्मनः।
सायंकाले प्रबोधे च यात्राकाले च यः पठेत्॥
तस्य सर्वभयं नास्ति रणे च विजयी भवेत्।
उपरोक्त श्लोक में हनुमानजी के 12 नामो और उनके प्रभावों का वर्णन किया गया है लेकिन सर्वप्रथम हम यह बताते है कि यह 12 नाम किन लोगों द्वारा हनुमानजी को प्राप्त हुए।
1) हनुमान - इंद्रदेव
2)अंजनीसुत - महादेव
3)वायुपुत्र - ब्रम्हाजी
4)महाबल - वरुणदेव
5)रामेष्ठ - ऋषियों द्वारा
6)फाल्गुनसखा - श्रीकृष्ण जी
7) पिंगाक्ष - केशरीजी
8)अमितविक्रम - जामवन्तजी
9)उद्दीकर्मध्। - जानकी जी
10)सीताशोकविनाशनम - तुलसीदास जी
11) लक्ष्मणप्राणदाता - अंगदजी
12) दशवग्रीव दर्पहा - कुबेरजी
हनुमानजी के वह 12 चमत्कारिक नाम जिनका स्मरण सुबह, दोपहर, शाम 11-11 बार करना है
1)ॐ हनुमान
2)ॐ अंजनी सुत
3)ॐ वायु पुत्र
4 )ॐ महाबल
5) ॐ रामेष्ठ
6)ॐ फाल्गुण सखा
7)ॐ पिंगाक्ष
8)ॐ अमित विक्रम
9)ॐ उदधिक्रमण
10)ॐ सीता शोक विनाशन
11)ॐ लक्ष्मण प्राण दाता
12)ॐ दशग्रीव दर्पहा
हनुमान जी के दिव्य 12 नामो का नियमपूर्वक स्मरण करने से लाभ :
1)प्रात: काल सो कर उठते ही जिस अवस्था में भी हो बारह नामों को 11 बार लेनेवाला व्यक्ति दीर्घायु होता है।
2)दोपहर में नाम लेनेवाला व्यक्ति धनवान होता है। दोपहर संध्या के समय नाम लेनेवाला व्यक्ति पारिवारिक सुखों से सम्पन्न होता है।
3) रात्रि को सोते समय नाम लेनेवाले व्यक्ति की शत्रु पर विजय प्राप्त होती है।
4)नित्य नियमपूर्वक समय से नाम लेने से इष्ट की प्राप्ति होती है।जिससे हनुमानजी की कृपा सदैव बनी रहती है।
5)इन 12 नामों का सदैव जप करने वाले व्यक्ति की श्री हनुमान जी महाराज दसों दिशाओं एवं आकाश-पाताल से रक्षा करते हैं।
पं अजय शुक्ल 9415009278