नवरात्रि में खरीद कर घर लायें यह चीज तो....

Update: 2022-09-28 12:41 GMT

मां दुर्गा की उपासना का पर्व नवरात्रि की 26 अक्टूबर से शुरुआत हो चुकी है. आज नवरात्रि का तीसरा दिन है. इस बार मां की सवारी हाथी है. मान्यता है कि जब भी मां हाथी पर सवार होकर आती है तो यह काफी अच्छा माना जाता है. लोगों के घर में सुख-समृद्धि आती है. धन की कोई कमी नहीं रहती है. जैसा कि आप जानते हैं कि इस बार मां हाथी पर सवार होकर आई हैं. ऐसे में घर के लिए छोटे से धातू के हाथी की खरीदारी की जा सकती है. धातू के छोटे हाथी को खरीदकर घर लाने से कई तरह के फायदे मिलने लगेंगे.

चांदी का हाथी घर में अक्सर आर्थिक तंगी बने रहती है तो चांदी के हाथी से उपाय किया जा सकता है. नवरात्रि में चांदी का छोटा सा हाथी खरीदकर तिजोरी या पैसे रखने वाली जगह पर रखने से बरकत आती है. ऐसा करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न रहती हैं और उनका आशीर्वाद मिलता है. इससे इंसान की आर्थिक स्थिति भी काफी सुदृड़ होती है. पीतल का हाथी वास्तु के अनुसार, घर में पीतल का छोटा सा हाथी खरीदकर लाया जा सकता है. घर में पीतल का हाथी रखने से सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है

. इससे निगेटिविटी दूर होती है. घर में बरकत होती है. तरक्की के नए द्वार खुलते हैं. हाथियों का जोड़ा वैवाहिक जीवन में किसी तरह की परेशानी हो या दांपत्य जीवन में क्लेश चल रहा हो तो बेडरूम में हाथियों का जोड़ा लगाने से काफी लाभ मिलता है. इससे दांपत्य जीवन में खुशहाली आती है. पति-पत्नी के बीच मधुर सबंध स्थापित होते हैं. हाथियों का जोड़ा बेडरूम में रखते समय, एक बात का खास ध्यान रखें

कि उनका चेहरा एक-दूसरे की तरफ हो. सूंड उठा हाथी नवरात्रि में अगर पीतल का हाथी नहीं खरीद सकते तो हाथी की कोई भी प्रतिमा या तस्वीर भी लगाई जा सकती है. हालांकि, इसको लेकर एक बात जरूर ध्यान रखें कि हाथी की सूंड ऊपर की तरफ उठी होनी चाहिए और इसे उत्तर दिशा की तरफ लगाएं. इस गृह क्लेश से मु्क्ति मिलती है. घर में सुख, समृद्धि और शांति कायम रहती है.

Tags:    

Similar News