बुधवार को करें ये उपाय, दूर होंगे सारे कष्ट
बुधवार के दिन कुछ खास उपाय करने से गणेश भगवान प्रसन्न होते हैं और सारी परेशानियां दूर करते हैं.
बुधवार का दिन गणेश भगवान को समर्पित है. इस दिन भक्त गणेश भगवान की पूजा अर्चना करते हैं. हिंदू धर्म शास्त्रों में गणेश भगवान को विघ्नहर्ता कहा जाता है. इसलिए हर पूजा से पहले गणेश भगवान की पूजा का विधान है. बुधवार के दिन कुछ खास उपाय करने से गणेश भगवान प्रसन्न होते हैं और सारी परेशानियां दूर करते हैं.
धर्मिक मान्यताओं के अनुसार, गणेश भगवान को सिंदूर अति प्रिय है. बुधवार को गणेश भगवान को सिंदूर अर्पित करें. माना जाता है कि बुधवार को उन्हें सिंदूर चढ़ाने से सारी परेशानियां दूर होती हैं और समस्याएं सुलझ जाती हैं.
धर्मिक मान्यताओं के अनुसार, गणेश भगवान को हरी दूर्वा बहुत प्रिय होती है. इसलिए बुधवार के दिन गणेश भगवान को हरी दूर्वा अर्पित करें.
बुधवार के दिन गाय को गुड़ और चना, हरी घास खिलाएं. ऐसा करने से जीवन में सुख शांति बनी रहती है और जिन जातकों के विवाह में देरी हो रही है उन्हें उनका जीवनसाथी जल्दी मिलता है.
अगर पूरी मेहनत के बावजूद आपको उसका फल नहीं मिल पा रहा है तो इन बाधाओं को दूर करने के लिए कंठ में गणेश रुद्राक्ष धारण कर सकते हैं।