इन कारणों से बुधवार को की जाती है भगवान गणेश की पूजा
भगवान गणेश हर दुख को हरते हैं. कहा जाता है कि भगवान गणेश का आशीर्वाद अत्यंत लाभदायक होता है.
बुधवार का दिन भगवानन गणेश को समर्पित है. इस दिन भक्त पूरी श्रद्धा के साथ विघ्नहर्ता गणेश की पूजा करते हैं. गणेश भगवान को रिद्धि सिद्धि का दाता कहा जाता है और किसी भी पूजा को शुरू करने से पहले गणेश जी की पूजा अवश्य की जाती है क्योंकि भगवान गणेश प्रथम पूज्यनीय है. इसीलिए अगर किसी पूजा को शुरू करने से पहले गणेश जी की पूजा नहीं की जाती है तो वह पूजा असफल नहीं मानी जाती है.
भगवान गणेश हर दुख को हरते हैं. कहा जाता है कि भगवान गणेश का आशीर्वाद अत्यंत लाभदायक होता है. भगवान गणेश की पूजा करने से भक्तों को कई लाभ मिलते हैं. आइए जानते हैं किन वजहों से बुधवार को करनी चाहिए भगवान गणेश की पूजा.
समृद्धि
हर एक इंसान अपने जिंदगी में सुख-समृद्धि पाना चाहता है. भगवान गणेश की पूजा करने से जीवन में सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है और भक्त अपने कार्यक्षेत्र में सफल होते हैं.
भाग्योदय
भगवान गणेश की सच्चे दिल से पूजा करने से भक्त की झोली कभी खाली नहीं रहती. गणपति बप्पा अपने भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी करते हैं. भगवान गणेश की पूजा करने से भाग्योदय होता है और आरोग्य जीवन की प्राप्ति होती है.
बुद्धिमत्ता
हिंदू धर्म शास्त्रों में इस बात का उल्लेख किया गया है कि भगवान गणेश की पूजा करने से बुद्धि में बढ़ोतरी होती है. जो भक्त बुद्धिमान बनना चाहता है उन्हें हर बुधवार को भगवान गणेश की पूजा- अर्चना करनी चाहिए.
विपत्तियां हो जाती हैं दूर
भगवान गणेश को विघ्नहर्ता कहा जाता है यानी वह अपने भक्तों के जीवन में आने वाली सभी विपत्तियों को हर लेते हैं. अगर किसी के जीवन में बाधाएं आ रही हैं तो उन्हें भगवान गणेश की पूजा जरूर करनी चाहिए. भगवान गणेश की पूजा करने से भय पर भी विजय प्राप्त होती है.
सहनशील बनता है इंसान
भगवान गणेश की पूजा करने से इंसान अपने अंदर छिपी शक्ति पर ध्यान देने लगता है जिससे सहनशीलता में वृद्धि होती है.
ज्ञान
भगवान गणेश की पूजा ज्ञान बढ़ाने के लिए भी की जाती है. भगवान गणेश की पूजा करने से ज्ञान प्राप्त करने में आसानी होती है.