Ganga Dussehra 2023: 29 या 30 मई गंगा दशहरा कब है? जानें डेट, शुभ मुहूर्त, महत्व व पूजन विधि
Ganga Dussehra 2023 Date: हिंदू धर्म में गंगा दशहरा पर्व का विशेष महत्व है। हिंदू पंचांग के अनुसार, हर साल ज्येष्ठ माह की शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को गंगा दशहरा का पावन पर्व मनाया जाता है। इस साल यह तिथि 30 मई 2023 को पड़ रही है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इसी दिन मां गंगा स्वर्ग से पृथ्वी पर अवतरित हुई थीं। गंगा दशहरा के दिन मां गंगा की पूजा- अर्चना करनी चाहिए। मान्यता है कि मां गंगा की पूजा करने से समस्त पापों से मुक्ति मिल जाती है और मृत्यु के बाद मोक्ष की प्राप्ति होती है। आइए जानते हैं गंगा दशहरा पूजा- विधि, महत्व, मंत्र, आरती और शुभ मुहूर्त...
गंगा दशहरा शुभ मुहूर्त-
दशमी तिथि प्रारम्भ - मई 29, 2023 को 11:49 ए एम बजे
दशमी तिथि समाप्त - मई 30, 2023 को 01:07 पी एम बजे
गंगा दशहरा के दिन हस्त नक्षत्र का शुभ संयोग-
इस साल गंगा दशहरा के दिन हस्त नक्षत्र के साथ रवि और सिद्धि योग का शुभ संयोग बन रहा है। जिससे इस दिन का महत्व और बढ़ रहा है। हस्त नक्षत्र प्रारम्भ - मई 30, 2023 को 04:29 ए एम बजे और हस्त नक्षत्र समाप्त - मई 31, 2023 को 06:00 ए एम बजे।
गंगा दशहरा के दिन बन रहे शुभ मुहूर्त-
ब्रह्म मुहूर्त- 04:03 ए एम से 04:43 ए एम।
प्रातः सन्ध्या- 04:23 ए एम से 05:24 ए एम
अभिजित मुहूर्त- 11:51 ए एम से 12:46 पी एम।
विजय मुहूर्त- 02:37 पी एम से 03:32 पी एम
गोधूलि मुहूर्त- 07:12 पी एम से 07:32 पी एम।
सायाह्न सन्ध्या- 07:13 पी एम से 08:14 पी एम
अमृत काल- 11:37 पी एम से 01:19 ए एम, मई 31
निशिता मुहूर्त- 11:58 पी एम से 12:39 ए एम, मई 31
रवि योग- पूरे दिन
गंगा दशहरा पूजा- विधि
इस दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान कर लें।
जो लोग गंगा स्नान के लिए नहीं जा सकते हैं वह घर में रहकर ही नहाने के पानी में गंगा जल डालकर मां गंगा का ध्यान कर स्नान करें।
घर के मंदिर में दीप प्रज्वलित करें।
इस दिन मां गंगा का अधिक से अधिक ध्यान करें।
इस दिन दान करने से शुभ फल की प्राप्ति होती है।
मां गंगा की आरती करें।