अगर आप भी गौतम बुद्ध के अनुयाई हैं, तो गौतम बुध को जानने के लिए जरूर जाएं इन 4 जगहों पर
अगर आप भी गौतम बुद्ध को जानना चाहते हैं तो जरूर इन 4 जगहों पर जाएं.यह जगह है जो गौतम बुध से जुड़ी हुई है आपको बता दें कि गौतम बुद्ध से जुड़ी ऐसी चार जगह है
अगर आप भी गौतम बुद्ध को जानना चाहते हैं तो जरूर इन 4 जगहों पर जाएं.यह जगह है जो गौतम बुध से जुड़ी हुई है आपको बता दें कि गौतम बुद्ध से जुड़ी ऐसी चार जगह है जो आपको उनके और करीब ले आएगा इन जगहों पर उनकी जन्म से लेकर मृत्यु तक और ज्ञान प्राप्त करने से धर्म को आगे बढ़ाने तक सारी चीजें जुड़ी हुई है
तो, आइए इन स्थानों के बारे में जानते हैं विस्तार से।
1. लुंबिनी-Lumbini
लुंबिनी वह जगह है जहां गौतम बुध पैदा हुए थे। नेपाल के लुंबिनी के रुपन्देही जिले में एक बौद्ध तीर्थ स्थल है। यह वह स्थान है, जहां बौद्ध परंपरा को आप देख सकते है। यहां रानी महामायादेवी ने लगभग 566 ईसा पूर्व में सिद्धार्थ गौतम को जन्म दिया था। तो अगर आप गौतम बुध के जन्म से जुड़ी कुछ बातें जानना चाहते हैं तो आपको इस जगह पर जरूर जाना चाहिए
2. बोधगया-Bodhgaya
बोधगया बिहार का एक गांव है यह प्रमुख बौद्ध तीर्थ स्थलों में से एक माना जाता है क्योंकि यहीं पर गौतम बुद्ध को ज्ञान मिला था।यहां एक बोधि वृक्ष है, माना जाता है कि पीपल के वृक्ष के नीचे बैठकर गौतम बुद्ध ने ज्ञान प्राप्त किया था।यहां एक महापाषाण यानी पत्थर भी है जो कि बुद्ध के समय से यहां है।
3. सारनाथ-Sarnath
सारनाथ बनारस से 10 किलोमीटर दूर है यहां गौतम बुद्ध पहली बार धर्म का ज्ञान प्राप्त करने आए थे।यहां से आप मान सकते हैं कि बौद्ध धर्म अस्तित्व में आया है। यहां लोग मूलगंध कुटी विहार मंदिर भी जाते हैं। साथ ही आप अलग-अलग जगहों पर खेल सकते हैं। सारनाथ मंदिर के अंदर आप जापानी कलाकारी भी देख सकते हैं।
4. कुशीनगर-Kushinagar
बौद्ध कालक्रम के अनुसार, जब बुद्ध की मृत्यु कुशीनगर शहर के पास हुई, तो वे पुनर्जन्म के चक्र से मुक्त हो गए और निर्वाण प्राप्त किया। यानी कि उन्हें कर्म और पुनर्जन्म से पूर्ण मुक्ति मिल गई। तो, जन्म से लेकर मरण तक आप भगवान बुद्ध को जानने के लिए इन जगहों पर जा सकते हैं.