क्या आपको नौकरी में नही मिल पा रही तरक्की तो रविवार के दिन करें यह उपाय....
हिंदू धर्म में हर दिन का अपना महत्व है, और उसी के हिसाब से देवी देवताओं की पूजा का विधान है. सप्ताह के सातों दिन किसी न किसी देवी देवता को समर्पित किया गया है. इस कड़ी में रविवार का दिन सूर्य देव को समर्पित किया गया है.
व्यक्ति की कुंडली में सूर्य का महत्वपूर्ण स्थान है. कुंडली में सूर्य का मजबूत होना अत्यंत आवश्यक है. सूर्य के कमजोर होने से जातक को कई सारी समस्याओं का सामना करना पड़ता है.
ज्योतिषियों के अनुसार कभी-कभी तो सूर्य कमजोर होने पर जातक की नौकरी तक खतरे में आ जाती है. अपने सूर्य को मजबूत करने के लिए और समस्याओं से दूर रहने के लिए आप रविवार को सूर्य नारायण की विधि विधान से पूजा करें जिससे आपको लाभ होगा. आइए जानते हैं कैसे करें सूर्य नारायण को प्रसन्न.
ऐसे करें सूर्य देव को प्रसन्न
मान्यताओं के अनुसार नियमित रूप से सूर्य देव को अर्घ देने से व्यक्ति को किसी भी चीज़ की कमी नहीं होती, लेकिन व्यस्तता के चलते या किसी काम के कारण आप नियमित सूर्य देव को अर्घ नहीं दे पाते हैं तो रविवार को विधि विधान से अर्घ देना आपके लिए लाभकारी होगा.