नई दिल्ली। रक्षाबंधन पर हर बहन भाई के कलाई पर राखी बांधकर लंबी उम्र की कामना करती हैं। जो इस साल रक्षाबंधन का त्योहार 15 अगस्त को मनाया जाएगा। जहां राखी बांधने का शुभ मुहूर्त सुबह पांच बजकर 49 मिनट से शुरू होगा और शाम छह बजकर एक मिनट तक बहनें भाई की कलाई में राखी बांध सकती है। इस दिन सुबह छह से 7.30 बजे और सुबह 10.30 बजे से अपराह्न तीन बजे तक राखी बांधने का सबसे अच्छा मुहूर्त रहेगा।
बतादें कि सावन की पूर्णिमा तिथि की शुरुआत 14 अगस्त को अपराह्न तीन बजकर 45 मिनट से हो जाएगी और यह 15 अगस्त की शाम पांच बजकर 58 मिनट तक रहेगी।