हरतालिका तीज पर महिलाएं क्यों पहनती है हरी चूडियां ,जानिए पूजा करने का शुभ समय
हरतालिका तीज भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाई जाती है. इस बार 30 अगस्त को यह ब्रत रखा जाएगा. इस दिन इस दिन विवाहित और अविवाहित महिलाएं मां पार्वती और भगवान शिव की पूजा करती है. जहां विवाहित महिलाएं अपने पति की दीर्घायु की कामना करती है. वहीं, अविवाहित महिलाएं अच्छा वर पाने के लिए व्रत रखती हैं. हरियाली और कजरी तीज से लेकर हरतालिका तीज तक हरे रंग को खास महत्व है. इस दिन हरा रंग पहनना बेहद शुभ मना जाता है.
तीज के दिन महिलाएं सोलह श्रृंगार करती है. हाथों पर मेहंदी लगाती हैं. हरे रंग के कपड़े पहनती हैं. हरे रंग की चूड़ियां पहनती हैं. पांव में पायल और बिछिया भी पहनती हैं. हरे रंग का महत्व तीज का पावन व्रत सावन और भादो जैसे माह में पड़ता है और इस दौरान वर्षाऋतु होती है. चारों तरफ हरियाली ही हरियाली होती है. माना जाता है कि भगवान शिव को हरा रंग काफी प्रिय है.
हरे रंग को बुध का भी प्रिय रंग माना जाता है. इसलिए इस रंग के कपड़े पहनने से बुध ग्रह मजबूत होता है. इसलिए महिलाएं तीज में हरे रंग को महत्व देती हैं. व्रत का शुभ मुहूर्त ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, तृतीया तिथि 29 अगस्त को दोपहर 3 बजकर 20 मिनट से 30 अगस्त को दोपहर 3 बजकर 33 मिनट तक रहेगी. इस दिन पूजा करने का आदर्श समय सुबह 6 बजकर 05 मिनट से सुबह 8 बजकर 38 मिनट तक और शाम 6 बजकर 33 मिनट से रात 8 बजकर 51 मिनट तक है.