नहाय-खाय के साथ शुरू हुआ महापर्व छठ, घाटों पर उमड़ा छठ व्रतियों का सैलाब

Update: 2019-10-31 04:26 GMT

लोक आस्था का महापर्व छठ गुरुवार को नहाय खाय के साथ शुरू हो गया. नहाय खाय की धूम सूबे भर के घाटों पर देखी गई. नहाय खाय के अनुष्ठान के लिए सुबह से ही घाटों पर व्रतियों की भीड़ लगनी शुरू हो गई है. आपको बता दें कि नहाय खाय के दिन छठ व्रती गंगा स्नान करते हैं, इसके बाद वे भोजन में चावल दाल और लौकी की सब्जी का भागवान सूर्य को भोग लगाते हैं. तत्पश्चात वे खुद भी प्रसाद ग्रहण करते हैं और अन्य लोगों को भी खिलाते हैं.

मुख्य रूप से बिहार और यूपी में मनाया जाने वाला यह महापर्व 3 दिनों तक चलता है. इसमें पहले दिन नहाय खाय, दूसरे दिन खरना, तीसरे दिन संध्या अर्घ्य और अंत में उगते सूर्य को अर्घ्य देकर उपासना की जाती है.

सीएम नितीश कुमार ने प्रदेशवासियों को दी छठ की बधाई देते हुए कहा है कि 'महापर्व आत्मानुशासन का पर्व है,  संयम रखें ' 'बिहार की प्रगति, सुख, समृद्धि की कामना करता हूँ.

पटना यूनिवर्सिटी गेट के पास पूर्व सांसद पप्पू यादव ने सूप विरतण, छठ व्रतियों के बीच फल और नारियल भी बांटने का काम किया.


Tags:    

Similar News