आज से शुरु हो रहा है सावन का महीना...
इस बार सावन के महीने में 8 सोमवार होंगे
सावन का महीना, भगवान शिव का पसंदीदा समय माना जाता है और इस दौरान बड़ी संख्या में लोग व्रत रखकर शिव की आराधना करते हैं। धार्मिक मान्यता है कि सावन में भगवान अपने भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी करते हैं। सावन में सोमवार का व्रत रखकर पूरी विधि के साथ पूजा-अर्चना करने से भगवान भोलेनाथ प्रसन्न होते हैं और भक्तों पर अपनी कृपा बरसाते हैं।
महादेव के भक्त इस वक्त यह जानना चाहते हैं कि साल 2023 के सावन के महीने में कितने सोमवार आएंगे और किस तरह पूजा करने से भक्तों पर भगवान शिव की कृपा बनी रहेगी।
कब से शुरु होगा सावन का महीना?
ज्योतिष के अनुसार 3 जुलाई को गुरु पूर्णिमा के साथ आषाढ़ का महीना खत्म हो चुका है और आज 4 जुलाई से सावन का पवित्र महीना शुरु हो गया है। ज्योतिष के मुताबिक इस बार सावन में 8 सोमवार होंगे और यह महीना 31 अगस्त को खत्म होगा।
सावन में भगवान शिव की पूजा-अर्चना करने से जीवन में सुख-शांति आती है और सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं। सावन के पावन महीने में भगवान शिव का रुद्राभिषेक करने का विशेष महत्व माना गया है। इसके अलावा सावन में काल सर्पदोष की शांति के लिए विशेष पूजा कराई जा सकती है। महामृत्युंजय मंत्र का जाप करने से भी लोगों को परेशानियों से मुक्ति मिल जाती है।
सावन के सोमवार
सावन का महीना 4 जुलाई, मंगलवार यानी आज से शुरु हो रहा है। इस पवित्र महीने का पहला सोमवार, 10 जुलाई को होगा। दूसरा सोमवार-17 जुलाई, तीसरा सोमवार-24 जुलाई, चौथा सोमवार-31 जुलाई, पांचवा सोमवार-7अगस्त, छठा सोमवार-14 अगस्त, सातवां सोमवार-21 अगस्त और आठवां सोमवार-28 अगस्त को होगा। ज्योतिष की मानें तो इस बार सावन में 8 सोमवार होंगे क्योंकि इस बार सावन 2 महीने तक है।
सावन में सोमवार का व्रत कर भगवान शिव की आराधना करने से सभी मनोकामनाएं पूर्ण हो जाती हैं। बड़ी संख्या में लोग सावन के सोमवार का व्रत रखते हैं और भोलेनाथ की विशेष कृपा प्राप्त करते हैं।