सप्ताह का हर दिन किसी ना किसी देवी-देवता को समर्पित है. गुरुवार का दिन भगवान विष्णु की आराधना के लिए खास माना जाता है. भगवान विष्णु गुरु के स्वामी हैं. इस दिन उनके पूजन-अर्चन से जीवन के समस्त कष्ट मिट जाते हैं।
यदि विष्णु भगवान की कृपा हो जाए तो जीवन में कभी धन-धान्य की कमी नहीं रहती है. सुख-समृद्धि दिनों दिन बढ़ती है. पुराणों के अनुसार भगवान विष्णु की पूजा से माता लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं. अगर विधि-विधान से भगवान विष्णु का पूजन किया जाता है तो भक्तों को संपूर्ण लाभ मिलता है.
इन उपायों से करें पूजा
बृहस्पति देव की कृपा बनी रहे इसके लिए गुरुवार के दिन बुजुर्ग व्यक्ति को भोजन कराएं और उनका आशीर्वाद लें.
गुरुवार के दिन पीले वस्त्रों को धारण करना शुभ माना जाता है. मान्यता है कि ऐसा करने से भाग्योदय होता है.
विवाह में रुकावट, वैवाहिक जीवन में आ रही समस्याओं को दूर करने के लिए गुरुवार का व्रत रखना चाहिए.
गुरु दोष होने पर गुरुवार के दिन पानी में हल्दी डालकर स्नान करना चाहिए. इससे गुरु दोष कम हो जाता है.
गुरुवार के दिन धार्मिक पुस्तक का दान करना शुभ माना जाता है.
गुरुवार के दिन मंदिर में केसर और चने की दाल का दान करने से विशेष लाभ मिलता है.