नई दिल्ली
इक्विटी मार्केट में आज डॉलर के मुकाबले में रुपया 8 पैसे मजबूत रहा है। डॉलर की मजबूती के चलते रूपये में लगातर हुयी गिरावट से रुपया 8 पैसे की गिरावट दर्ज की गई।
शुक्रवार को रुपया डॉलर की अपेक्षा 67.62 के स्तर पर बंद हुआ था। जो आज सोमबार को 67.54 के स्तर पर 8 पैसे की मजबूती पर खुला है।
एक्सपर्ट की राय के मुताबिक ये बापसी क्रूड की कीमतों और इक्विटी मार्किट मेंलौती तेजी का असर दिखाई दे रहा है। इसी रुख के कारण आज रुपया में मजबूती नजर आ रही है।