न्यूजीलैंड को पहला झटका, बुमराह ने गप्टिल को 1 रन पर लौटाया
न्यूजीलैंड को पहला झटका, बुमराह ने गप्टिल को 1 रन पर लौटाया
मैनचेस्टर में होने वाले आईसीसी वर्ल्ड कप के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. भारत ने जहां इस पूरे टूर्नामेंट में महज एक हार के साथ सेमीफाइनल का सफर तय किया है, वहीं न्यूजीलैंड को लीग स्तर पर लगातार तीन हार मिली है. भारतीय टीम और न्यूजीलैंड के बीच लीग स्तर पर मुकाबला बारिश में धुल गया था. इसी तरह आज के मुकाबले पर भी बारिश का साया मंडरा रहा है. मैनचेस्टर में रुक-रुककर बारिश हो रही है. वर्ल्ड कप में दोनों टीमें 8 बार भिड़ी हैं, जिसमें 4 बार न्यूजीलैंड और 3 बार भारत जीता है. एक मैच का नतीजा नहीं आया.
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
भारत : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, केएल राहुल, ऋषभ पंत, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, दिनेश कार्तिक, रविंद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल।
न्यूजीलैंड : केन विलियम्सन (कप्तान), मार्टिन गुप्टिल, रॉस टेलर, टॉम लाथम (विकेटकीपर), कॉलिन डीग्रैंडहोम, जेम्स नीशम, मिशेल सैंटनर, हेनरी निकोलस, लॉकी फर्ग्युसन, मैट हेनरी, ट्रेंट बोल्ट।