World Cup 2019 : IND Vs NZ दहाई का आंकड़ा नहीं छू पाए टीम इंडिया ये 6 खिलाड़ी, 179 रन पर हुई ढेर
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया है,
केनिंग्टन : भारत और न्यूजीलैंड के बीच ICC क्रिकेट वर्ल्ड कप का अभ्यास मैच केनिंग्टन ओवल में खेला जा रहा है, भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया है, पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 39.2 ओवर में 179 रन बना सकी है।
भारत की शुरुआत अच्छी नही रही और 3 रन के स्कोर पर पहला झटका रोहित शर्मा (2) के रुप में लगा। इसके बाद चौथे ओवर में शिखर धवन ने भी 2 रन के निजी स्कोर पर कैच आउट हो गये । इसके बाद विराट औऱ लोकेश राहुल ने टीम को कुछ संभाल रहे थे कि छठे ओवर में लोकेश भी 6 रन बना कर चलते बनें । लोकेश के आउट होने के बाद हार्दिक पाडेय भी आये वो अभी क्रिच पर सेट हो रहे थे, तो 11वें ओवर में टीम के कप्तान विराट कोहली भी 18 रन बना के चलते बने।
लेकिन 20वें ओवर में हार्दिक(30) और दिनेश कार्तिक(4) रन पर आउट हो गये। एमएस धोनी का कुछ ज्यादा समय क्रिच पर जमे रहे लेकिन उनके बल्ले से रन नही आ रहा था,बल्ले का मुह खोलने के चक्कर मे वो शाउदी के बॉल पर नीशम के हाथों लपके गये। भुवनेश्वर कुमार क्रिच पर तो डटे रहे परन्तु वो 17 बॉल पर ऍक रन ही बना कर आउट हो गये। रविन्द्र जडेजा (54) तो कुलदीप यादव ने 36 बॉल पर 19 रन बनाये वही मोहम्मद शामी 2रन बनाये। और भारतीय टीम पूरे ओवर भी क्रिच पर खेल नही सकी।
आपको बतादें कि दोनों टीमें आज 13-13 खिलाड़ियों के साथ खेल रही हैं। हालांकि हर टीम अपने सभी 15 खिलाड़ियों को खिला सकती हैं लेकिन चोट की वजह से इंडिया ने विजय शंकर और केदार जाधव तो न्यूजीलैंड ने टॉम लाथम और मैट हेनरी को आराम दिया है।
टीम इस प्रकार हैः
न्यूजीलैंड: केन विलियमसन (कप्तान), टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), ट्रेंट बोल्ट, कोलिन डि ग्रैंडहोम, लोकी फर्ग्यूसन, मार्टिन गुप्टिल, मैट हेनरी, टॉम लाथम (विकेटकीपर), कोलिन मुनरो, जिम्मी नीशाम, हेनरी निकोल्स, मिशेल सैंटनर, ईश सोढी, टिम साउदी, रॉस टेलर।
भारत: विराट कोहली (कप्तान), जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल, शिखर धवन, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, केदार जाधव, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), भुवनेश्वर कुमार, हार्दिक पंड्या, लोकेश राहुल, मोहम्मद शमी, विजय शंकर, रोहित शर्मा, कुलदीप यादव।