ऑस्ट्रेलिया में सीरीज जीतकर इतिहास रचने वाली भारतीय क्रिकेट टीम को BCCI ने दिया ये इनाम
भारतीय टीम ने हाल में खेले गए 4 मैचों की टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हराकर सीरीज अपने नाम की
नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर पहली बार टेस्ट सीरीज जीतने पर भारतीय खिलाड़ियों को बधाई देते हुए उनके लिए नकद पुरस्कार की घोषणा की है। बोर्ड ने मंगलवार को एक बयान जारी कर ऑस्ट्रेलिया में ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज जीतने पर विराट कोहली की कप्तानी वाली भारतीय टीम को बधाई दी। भारत ने ऑस्ट्रेलिया में 71 साल बाद पहली बार टेस्ट सीरीज जीती है।
भारतीय टीम ने हाल में खेले गए 4 मैचों की टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हराकर सीरीज अपने नाम की। बीसीसीआई ने टीम को बधाई देते हुए उनके लिए नकद इनाम का भी ऐलान किया।
Committee of Administrators: The Board of Control for Cricket in India (BCCI) announces cash awards after India wins Test series against Australia. For all Test team members-Bonuses will be equivalent to actual match-fee payable,which is Rs.15 lakhs per match for playing XI.(1/2) pic.twitter.com/tYHxSWi8GO
— ANI (@ANI) January 8, 2019
Rs. 7.5 lakhs per match for reserve players. Rs. 25 lakhs each for the Coaches. For Team India Support Staff (non-coaching), bonuses will be equivalent to the pro-rata salary/professional fee. The Supreme Court Appointed Committee of Administrators. (2/2)
— ANI (@ANI) January 8, 2019
बोर्ड ने अपने बयान में कहा कि हर मैच के अंतिम एकादश में खेलने वाले खिलाड़ियों को 15-15 लाख रुपये और हर मैच के लिए रिजर्व खिलाड़ियों को 7.5 लाख रुपये दिया जाएगा। इसके अलावा प्रत्येक कोचों को 25-25 लाख रुपये और टीम के सपोर्टिंग स्टाफ (नॅान-कोचिंग) को उनके वेतन और फीस के बराबरी ही बोनस दिया जाएगा।