IPL2019 : अल्ज़ारी जोसेफ के सामने आ रही हैं एक के बाद एक मुश्किल, हो सकते हैं टूर्नामेंट से बाहर
वेस्ट इंडीज के युवा तेज गेंदबाज अल्जारी जोसफ ने आईपीएल में आते ही तूफान मचा दिया था. उन्होंने आईपीएल 2019 में मुंबई इंडियंस की ओर से खेलते हुए सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ केवल 12 रन देकर 6 विकेट लेकर तहलका मचा दिया था. लेकिन अब उनके इस सीजन में आगे खेलने पर खतरे के बादल मंडरा रहे हैं. राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हुए शनिवार के मैच में उनके दाएं हाथ में चोट आई है. फील्डिंग करने के दौरान वे दाएं कंधे के बल गिरे थे.
खबरों के अनुसार, उनकी दांयी बाजू में हल्का सा फ्रैक्चर है. इसके चलते वे बाकी टूर्नामेंट से बाहर हो सकते हैं. मुंबई इंडियंस ने जोसफ को न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज एडम मिल्ने के चोटिल होने के बाद टीम में शामिल किया था. उनकी एड़ी में सूजन थी जिसके चलते आईपीएल में शामिल होने के लिए नहीं आए थे. मिल्ने को आईपीएल 2019 के ऑक्शन के दौरान मुंबई ने 75 लाख रुपये में खरीदा था. नियमों के अनुसार, रिप्लेसमेंट खिलाड़ी को भी उतना ही पैसा मिलता है जितना कि बोली लगने वाले को मिलता है.