दिनेश कार्तिक ने सुपरमैन बन पकड़ा टी-20 का सबसे शानदार कैच, वीडियो हो रहा है वायरल
वेस्टपैक स्टेडियम में खेले गए पहले टी-20 मैच में न्यूजीलैंड ने भारत को 80 रनों से शिकस्त दी?
न्यूजीलैंड की पारी के 15वें ओवर की आखिरी गेंद में दिनेश कार्तिक ने बाउंड्री पर शानदार कैच लपककर डेरल मिचेल को पवेलियन वापस लौटने के लिए मजबूर कर दिया। कैच इतना शानदार और करीबी था कि टीवी अंपायर को भी अंतिम निर्णय देने में लंबा वक्त लग गया। कार्तिक ने दोनों हाथों से कैच लपका लेकिन उन्हें लगा कि वो गेंद के साथ बाउंड्री के पार चले जाएंगे तो उन्होंने गेंद को वापस मैदान के अंदर उछाल दिया। इसके बाद संतुलन हासिल करने के बाद मैदान के अंदर डाइव लगाकर कैच लपक लिया। मिचेल इसके साथ ही 6 गेंद में 8 रन बनाने के बाद हार्दिक पंड्या का शिकार बने। इस तरह 164 के स्कोर पर कीवी टीम ने तीसरा विकेट गंवा दिया।
इससे पहले दिनेश कार्तिक ने 11वें ओवर में सेफर्ट का एक आसान सा कैच कैच छोड़ दिया था। जो कीवी टीम के सबसे बड़े स्कोरर रहे। हालांकि खलील ने उनकी पारी को लंबी नहीं होने दिया और शतक पूरा करने से पहले 13वें ओवर में वापस पवेलियन भेज दिया। मिचेल का शानदार कैच को लपकने के बाद 18वें ओवर में बाउंड्री लाइन पर रॉस टेलर का एक आसान सा कैच छोड़ दि